How to Submit Your new Website to Google search engine- हिंदी में 

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है How to submit Your New Website to Google Search engine in Hindi. अगर आपने अपना Blog बना लिया है तो website को Search console में Add करना सबसे जरुरी होता है इसके बिना आपका Blog Search Engine में show नहीं होता है

अक्सर देखा जाता है नए Blogger अपनी Website को create तो कर लेते है लेकिन Website को Search engine में submit करना आदि जरुरी काम नहीं करते है जिसके करना website Google में index नहीं हो पता है और ट्रैफिक भी नहीं आता है। इसलिए हम यहाँ पर बताने वाले है। Blog को Search console में कैसे Add करें। 

Google Search Console एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से हम अपने Website को Google के Server से लिंक कर सकते है। जिसकी की अगर कोई search करें तो उसे दिखाई दे सके। क्या आप जानते है google Search engine को हम Google search console भी कहते है। 

Google Search Console kya hai ?

दोस्तों Blog को search console में Add करने से पहले हम जान लेते है। गूगल सर्च कंसोल ( engine) क्या है। तो यहाँ पर हम सबसे पहले जान लेते है Google सर्च कंसोल के बारे में। 

Google Search Console गूगल का ही एक टूल है। यह हमारे Blog या Website के लिए अति महत्वपूर्ण है इसके बिना हमारा Blog या वेबसाइट किसी काम का नहीं रहता है। Google Search engine को हम different different नामों से जानते है। 

जैसे –

  • Google search engine 
  • Google search console 
  • Google Webmaster tool

हम इसको इतने नामों ने जानते है। इसे Google ने develop किया है।  यह एक Free टूल है जिसकी मदद से हम अपने Blog के performance और Traffic को  Track कर सकते है। और इसका  सबसे महत्वपूर्ण कार्य Website को Google search में लाना होता है।

Google Search Console Feature kya hai ?

इसमें आपको बहुत से फीचर देखने को मिल जाते है। जैसे-

  • Indexing
  • Sitemap
  • Links
  • URL Inspection
  • Overview
  • Performance

इसमें आपको और भी feature मिलते है। जिससे आप अपने site में Improvement कर सकते है।

Google Search console ke fayde Hindi me jankari

दोस्तों इसके बहुत से फायदे है। यहाँ हम हम इसके फायदे के बारे में बताने वाला हु तो चलिए जानते है। Google सर्च के फायदे क्या क्या है। 

  • Google search console से website की ranking बढ़ती है। 
  • अगर आप के site में किसी प्रकार का Error या Problem आता  है तो आपको यहाँ  पर पता चल जाता है। जिससे आप error को ठीक कर सकते है। 
  • Google webmaster tool की मदद से हमारी website गूगल पर जल्दी index होती है। 
  • हम इसके द्वारा Blog के page और Post को जल्दी से index कर सकते है।
  • Google Search console की सबसे खास बात यह है कि आप इसकी मदद से Traffic को track कर सकते है।

Blog को Google Search में कैसे लाये। 

  • सबसे पहले आपको अपने Gmail account से Google Search Console में login करना है।
  • जब  आप लॉगिन करते है तो आपके सामने Google Search Console का dashboard खुल जाता है।
  • अब आपके सामने दो Options दिखाई देते है। पहला Domain और दूसरा URL Prefix का ऑप्शन मिला जाता है। 
  • आप यहाँ से दोनों में से किसी भी Options से Blog को google site verification कर  सकते है। हम आपको URL Prefix recommended करते है। क्योकि यह बहुत आसान होता है। इसके माध्यम से आप अपने blog को Search Engine में Add कर सकते है 
  • अब आपको अपने Blog का URL कॉपी करना है और URL prefix में Add कर देना है। 
  • उसके बाद Continue पर click करें अब आपका ब्लॉग अपने आप ही वेरीफाई हो जाता है।

इस प्रकार आपका ब्लॉग Google search engine me Submit हो जाता है। कुछ दिनों के बाद Google आपके Blog को Index कर देता है।

Conclusion-

दोस्तों यहाँ पर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है। How to submit Your New Website to Google search engine in hindi. मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अ

गर जानकारी पसंद आयी हो तो इसे शेयर करना न भूले। यहाँ पर Blogging से related सभी प्रकार की जानकारी शेयर किया जाता है। अगर आप ब्लॉग्गिंग सिख रहे है। या नए ब्लॉगर है। तो बने रहिये हमारे साथ। 

Leave a Comment