HTML sitemap page कैसे बनाये।search console में submit करें आसान तरीके से

what is sitemap ?

A sitemap is a listing of all the pages of a web site. It is a tool to help users become familiar with large web sites or to find pages that they know exist, but whose exact name they don’t know. Sitemap files are typically prepared by web-site authors using a sitemap generator, which can often be accessed either from the page itself or from the web site’s administrative interface.

HTML Sitemap Page कैसे बनाये blog के लिए ?

  1. STEP 1 :-

Sitemap page kaise banaye,आज का मेरा टॉपिक है की blog पर sitemap page कैसे बनायें। अगर आप sitemap पेज बनाना चाहते हैं निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करो जो की बिलकुल ही आसान तरीका है।

सबसे पहले आपको ब्लॉगर होम पेज पर जाना है उसके बाद SETTING पेज पर क्लिक करना है जैसे ही आप SETTING पर जाते हैं तो आपको 7 ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो की क्रमवार हैं –

  1. BASIC
  2. POSTS,COMMENTS AND SHARING
  3. EMAIL
  4. LANGUAGE AND FORMATTING
  5. SEARCH PREFERENCES
  6. OTHER
  7. USER SETTINGS
blogger me sitemap page kaise banayen
blogger me sitemap page kaise banayen

इन ऑप्शंस में से आपको SEARCH PREFERENCE पर क्लिक करना है और आपको CUSTOMROBOTS.TXT  पर क्लिक करना है उसके सामने दिए गए एडीट के बटन पर क्लीक करना है। उसमे  ENABLE CUSTOMROBOTS.TXT के लिए YES और NO  के  REDIO बटन मिलेंगे आपको YES पर क्लिक करना है। इसके बाद बॉक्स खुलेगा जिसमे हमें निचे दिया गया CODE पेस्ट करना है।

इसमें आपको डेट चेंज करना है और अपने ब्लॉग का URL डालना है। ऐसा करने के बाद आपको सेव करना है।

STEP 2 :-
दूसरे चरण में हमें PAGES पर क्लिक करना है और NEW PAGE पर क्लिक करना है। इसके बाद HEADING मे SITEMAP डालना है। इसके बाद HTML मैं जाना है और निचे दिया गया कोड पेस्ट करना है। इस कोड में अपने ब्लॉग की लिंक REPLACE कर देनी है।

इसके बाद पोस्ट SETTING के ऑप्शंसमें ऑप्शंस पर क्लिक करना है यहाँ आपको READER COMMENTS को DISALLOW करना है और दोने कर देना है। अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है आपको पेज PUBLISH करना है पब्लिश करते वक़्त आपको HTTP या HTTP S ERROR दिखाई दे सकता है इसे फिक्स करने के बाद आपको पब्लिश कर देना है।
उम्मीद है की मेरी पोस्ट blogspot साइट में sitemap page कैसे banayen  द्वारा दी गयी जानकारी आपके ब्लॉगिंग करियर में काम आएगी अगर आपको SITEMAP पेज बनाने में अगर कोई  दिक्कत आती है तो मुझे कमेंट करें।

Leave a Comment