जब भी Blogging की बात आती है। तो हमारे सामने Blogger Vs wordpress दो ही Platform की ही बात आती है।
Blogger और wordpress के अलावा और भी Blogging Platform है। लेकिन Blogger और wordpress को काफी पसंद किया जाता है। क्योकि इनमे Blogging के Basic और advance जरूरतों को देखकर बनाया गया है।
Blogger vs wordpress में क्या अंतर है।
Blogger vs wordpress में Blogger के अपने ही खासियत है। और जो Plugin और theme wordpress में मिल जाता है। वह Blogger में नहीं मिलता है।
तो चलिए हम Blogger vs wordpress के बारे में बताने जा रहे है। कैसे इसमें अपना Blog कैसे बनाये।
Blogger kya hai full information हिंदी में।(Blogger vs wordpress)
Blogger क्या है। यह कैसे काम करता है। इसे जानने के लिए पहले हम Blogger के बारे में जानते है। Blogger एक online Blogging platform है। जिसे खुद Google द्वारा लांच किया था। जो की दुनिया की सबसे पॉपुलर फ्री होस्टिंग platform बन गया।
Blogger में अपना Blog create करने के लिए आपको एक email की जरुरत पड़ती है।
इससे आप आसानी से अपना Blog create कर सकते है।
आईये हम जानते है Blogger में अपना Blog kaise banate hai .
Blogger में अपना Blog कैसे बनाये।
अगर आप Blog में अपना Blog create करना चाहते है। तो आपको इसके लिए सबसे पहले Email बना लीजिये।
Blogger में Blog बनाने के लिए आपको दो option मिलते है।
पहला आप इसमें बिना पैसे खर्च किये free में बना सकते है। अगर आप Blogger में free में blog बनाते है। तो आपके blog या website के आगे blogger का Default extension जुड़ जाता है। जैसे-Example.blogspot.com
अब चलिए देखते है Blogger अपना ब्लॉग कैसे बनाते है। आप निचे दिए गए स्टेप्स को Follow कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने Laptop/या PC google open करें।
- अब सर्च बॉक्स में Blogger.com सर्च करे।अब आपके सामने पहले नम्बर पर Blogger.com दिखाई देगा उसे open करिये।
- अब आपके सामने एक ऐसा पेज open होगा। अगर आप Email से login नहीं है तो login कर ले।
- अब आपको Create new blog पर क्लिक करना है। और आप के सामने दूसरा पेज ओपन होगा।
- यहाँ आप को Blog का name enter करना है। और Next पर क्लिक करे।
- अब आप यहाँ ब्लॉग का URL सेट करे। (अगर एक बार में नहीं लेता तो आप उसमे कुछ चेंज कर करके try करे )
- URL सेट होने के बाद ok करे, अब आपका ब्लॉग बन चूका होगा।
आप यहाँ blogger के सेटिंग में जाकर कुछ भी change कर सकते है।
WordPress kya hai इसमें Blog कैसे बनाये।
दोस्तों wordpress blogging field में बहुत popular है। इसमे ब्लॉग बनाने लिए hosting और Domain name होना जरूरी है। हलाकि इसमें आप Free में भी blog बना सकते है। लेकिन यह उतना कारगर नहीं होता है। इसलिए हम इसके बारे में बात नहीं करेंगे
wordpress blogging के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। क्योकि इसमें बहुत सारे Plugin उपलब्ध होते है। Seo tool भी दिए जाते है। जिसमे आप एक Seo article लिख सकते है। जबकि ब्लॉगर में ऐसा नहीं है।
WordPress में अपना ब्लॉग कैसे बनाये।
जैसा की हमने बताया wordpress में blog बनाने के लिए आपको Hosting और domain name की जरुरत पड़ती है।
WordPress में blog बनाने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना पड़ता है।
- सबसे पहले आपको एक domain name और Hosting की जरुरत पड़ती है। domain name और Hosting खरीदने के लिए बहुत से platform है जिससे आप domain नाम खरीद सकते है। इनमे से Godaddy , Hostinger आदि से अपना डोमेन खरीद सकते है।
- डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदने के बाद आप domain और hosting को जोड़कर wordpress Install कर सकते है।
WordPress kaise Install kare
अगर आपने domain और Hosting को एक ही Platform से ख़रीदा है तो आप को डोमेन और होस्टिंग को आपस में जोड़ने की जरुरत नहीं पड़ती है। वह automatic ही सर्वर में ऐड हो जाते है।
अब बात आती है wordpress को इनस्टॉल कैसे करे। सबसे पहले हमें उस website पर जाना है जिसमे हमने डोमेन और hosting buy किया था।
मान लीजिये आपने hostinger से domain और Hosting ख़रीदा है। तो पहले आपको hostinger में login करना होगा। और Cpanal में होगा।
- वह पर आपके सामने manage orders पर click करना है अपना डोमेन choose करिये।
- वहा पर आपको admin detail पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको password और ID मिल जायेगा।
- अब हम wordpress को install करते है। आपको वह पर password और ID के साथ कण्ट्रोल पैनल कर URL भी मिला होगा। उस URL पर जाये।
- आपके सामने एक पेज open होगा, उसमे अपना password और ID डालकर login कर ले।
- Login करने के बाद आपके सामने Control पैनल open हो जायेगा।
- वह पर आपको softaculous apps installer का aption दिखाई देगा।
- वह से आप wordpress को इनस्टॉल कर सकते है। इनस्टॉल करने करने के बाद वह पर अपने domain का url डाले और Description भी डाल सकते है।
- उसके बाद admin account में ID Password डालने के बाद install पर क्लिक करे।
- अब आपका wordpress install हो चुका है।
इस तरह से आपका वर्डप्रेस install होने के बाद आप इसमें login करने के लिए आपके पास जो यूआरएल है। उसे visit करे और password और ID डालकर wordpress में लॉगिन हो जायेंगे। इसी तरह से आप किसी भी Platform से इसी प्रकार स्टेप्स फॉलो कर के wordpress लॉगिन कर सकते है।
Seo के लिए सा बेस्ट है।
दोस्तों अगर आप भी अभी तक इस confusion में है कि wordpress vs blogger में Seo के लिए best कौन है। तो आज आपके सारे confusion दूर हो जायेंगे।
कुछ लोग मानते है कि वर्डप्रेस Seo के लिए best होता है। लेकिन ऐसा नहीं है, WordPress में ऐसे ऐसे ऐसे मिलते है जिससे हमें बताते है। article कितने word का होना चाहिए। Readability कैसी है। और main keyword कितना होना चाहिए। ये सब Plugin WordPress में देखने को जाता है।
लेकिन Blogger में कोई Plugin नहीं मिलते है। सब काम आप Manually करना पड़ता है। आप Seo को Manually करके भी Google में rank कर है।
Blogger vs wordpress | Long Term Paise कमाने के लिए कौन बेस्ट है।
अधिकतर नए blogger यही सोचते है कि Paise कमाने के लिए wordpress sahi है या blogger.
तो दोस्तों पैसे कमाने के दोनों ही Platform ठीक है। पर इसमें एक ही अन्तर खास है। जो है wordpress का Plugins जिससे आप एक SEO post बिलकुल आसानी से लिख सकते है। और आप अपने blog को पूरी तरह manage कर सकते है। जबकि Blogger में ऐसा नहीं है।
हमारा सुझाव
अगर आप blogging के field में नए है। या Blogging start करने की सोच रहे है। तो उसके लिए हमारा सुझाव है। Blogger से ही start करे। क्योंकि blogging में ऐसा नहीं है कि आज Start किया और कल से paise आना शुरू हो गया। इसमें आप को टाइम लग सकता है। इस बीच आपको blogging के बबरे में knowledge भी हो जायेगा। बाद आप wordpress में भी shift हो सकते है।
या आपके पास blogging के बारे में कुछ बहुत knowledge है। तो आप वर्डप्रेस पर जा सकते है। जैसा की आप ने जाना wordpress में blog बनाने के लिए आपको Paise Invest करना पड़ सकता है।
मुझे आशा है। आप समझ गए होंगे कि wordpress vs blogger में कौन सा best platform और आपको किस पर blog बनाना चाहिए।
conclusion
अब आप जान चुके होंगे की Blogger vs wordpress क्या है इसमें क्या अंतर होता है। अगर अब आप भी blogging start करना चाहते है। तो अपने बजट के अनुसार blogger या wordpress पर जा सकते है।
Blogging से related और अन्य प्रकार की useful जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ। और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
अगर blogging से related कोई भी problem हो तो कमेंट में हमसे अवश्य बताये।