Blog par traffic Kaise Badhaye full guide 2022

अक्सर नए blogger में देखा जाता है। कि वे इसी बात को लेकर परेशान रहते है। Blog par traffic kaise badhaye? (How to increase blog traffic) तो उनके लिए मैं यहाँ website par traffic badhane ka tarika बताने जा रहा हूँ।  जिससे आप भी अपने traffic को increase कर सकते है। लेकिन  traffec बढ़ाने से पहले आपको अपने ब्लॉग में कुछ सुधार की जरूरत पड़ती है। तो हम यहाँ पर इन सभी topics को cover करने वाले है। 

मुझे आशा है कि अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे रहे है तो आपने अपना Blog जरूर बना लिया होगा। दोस्तों आज आप देखेंगे कि हर कोई blogging करना चाहता है। लेकिन उन्हें सही जानकारी ना होने की वजह से अपने Blog को continue नहीं कर पाते है। अगर आप नए है और blogging सीखना चाहते है तो हमारे Blog को follow जरूर करें। यहाँ पर आपको Blogging से संबधित सभी जानकारिया  है। 

Blog par traffic बढ़ाने से पहले किन बाते का ध्यान रखना चाहिए। 

दोस्तों अगर आपने अभी Blog बनाया और एक दो पोस्ट publish करने के बाद यदि आप सोच रहे है कि मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है मुझे क्या करना चाहिए।  तो मेरा जवाब है आप को अभी और आर्टिकल लिखने जरुरत है। दोस्तों मै एक बात पहले ही बता देना चाहता हूँ कि अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते है। तो आपको शुरुआत में आपको अपने Blog  के लिए Time देना पड़ेगा। और बहुत सारे post को publish करना पड़ेगा।

लेकिन अगर आपने अभी अपने ब्लॉग पर 20+ पोस्ट publish कर दिए है। तो आप इन Blog par traffic badhane ka tarika अपना सकते है। तो आइए जानते है।

How to increase Blog traffic (Blogger vs wordpress)

बहुत से ऐसे नए ब्लॉगर है। जिन्होंने Blogger पर अपना Blog बनाया है। और उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है। तो क्या Blogger platform  बेकार है। बिलकुल नहीं आप अपने blogger में भी traffic ला सकते है आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए। 

दोस्तों अगर आपको Blog ब्लॉगर पर है। और आप Blogging से पैसे कमाना चाहते है। और आप अभी तक Blogger के default domain Blogspot का use कर रहे है। तो मैं आपको Suggestion करूँगा कि आप अपना खुद का डोमेन नेम खरीद ले। और उसके बाद यहाँ बताये गए तरीके को अपने Blog पर apply करें। ट्रैफिक बढ़ाने का यह तरीका wordpress और Blogger दोनों के लिए है।

Blog par traffic kaise badhaye

  • Domain name ( Blogspot or custom)- दोस्तों Blog की ranking  बढ़ाने के लिए Domain name का बढ़ा महत्व होता है। अगर  इसलिए आपको एक अच्छा सा अपने blog से related Domain name लेना चाहिए। अगर आप अभी तक Blogspot का use कर रहे है तो आप custom डोमेन नेम खरीद ले। 
  • Blog design- अगर आपके Blog का design attractive रहेगा तो लोग आपके ब्लॉग पर दोबारा आना चाहेंगे। इसलिए अपने ब्लॉग का setup अच्छी तरह होना चाहिए। इससे आपके blog पर रिटर्न  रेट बढ़ेगा। 
  • Theme – सही थीम का उपयोग करें। आपका theme मोबाइल Responsive होना चाहिए ताकि desktop और मोबाइल  सही तरीके से दिखाई दे।
  • Page– जरुरी  page बनाये। इससे visitor को आपकी website पर truth हो जाता है। और वह दोबारा आना चाहेगा। 

 Seo friendly post kaise लिखें। ( website me traffic kaise laye)

दोस्तों Blog pr traffic बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी होता है।  Seo friendly article लिखना। जी हाँ traffic बढ़ाने ले लिए seo फ्रेंडली पोस्ट लिखने से पहले आप इन बातो का ध्यान रखें।

  • Blog बनाने से पहले आपको सही Topics/Niche को चुनना चाहिए। जिस पर आप सही से continue  article लिख सके। 
  • Keyword research– ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आपको सही keyword research करना जरुरी होता है। जिस पर आपको ऐसे keyword पर लिखना चाहिए जिसका search volume अधिक हो और competition  कम हो। तभी आपका Blog पोस्ट रैंक करेगा और traffic भी आएंगे। 
  • copy-Paste करने से बचे। google चाहता है जो की भी article publish हो वह बिलकुल unique हो। अगर आपका आर्टिकल कही से copy paste किया गया होगा तो google आपके Blog का Ranking कम कर देता है जिससे आपके blog पर traffic नहीं आते। 
  •  नए Blogger क्या करते है एक पोस्ट को अच्छे से लिखने के बजाय 100 word के 10 article लिख देते है। तो आप ऐसे गलती बिलकुल न करें।   आप अपने Article के word count को कम से कम 1000+ तक रखे। आप इससे ऊपर रख सकते है। लेकिन कोशिश करें इससे कम न हो।  

Social से traffic kaise लाये। 

दोस्तों traffic लाने ले लिए आप social media का प्रयोग कर सकते है। अपने पोस्ट का लिंक शेयर करके अच्छा खासा Traffic ला सकते है। 

  • Facebook– अपने ब्लॉग पर Traffic लाने का अच्छा माध्यम है। इसके लिए आप अपने blog से related Page बनाये और वहा पर Follower बढ़ाये। उसके बाद अपने blog का लिंक शेयर करें। और Facebook पर Blogging से related group को join करे। वहाँ पर जो सवाल पूछते है उनका जवाब दे उसके साथ में अपना लिंक शेयर कर सकते है। इससे लोग आप के blog पर visit karenge और traffic भी आएगा।  
  • Instagram- दोस्तों इंस्टाग्राम भी काफी पॉपुलर है। आप इसकी मदद से traffic ला सकते है। यहाँ पर अपने blog का link शेयर करे। 
  • Pinterest- दोस्तों आपने pinterest का नाम तो जरूर सुना होगा। क्या आप जानते है।  मदद से आप traffic ला सकते है। pinterest पर अपना अकाउंट बनाकर आप अपने blog को शेयर करे। 
  • Whatsapp Group- दोस्तों आप अपने ब्लॉग का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये ताकि उस पर अपने ब्लॉग को शेयर कर सके। 

 Blog पर traffic बढ़ाने के Best 10 tips and tricks 

  • Join Question Answer Sites- बहुत से ऐसे Platform है। जिन पर user अपने सवाल करते है आप उन site को join करके लोगो के सवाल का जवाब दे सकते है। अगर उनको आपका जवाब पसंद आता है तो वे आपके Blog पर भी आ सकते है।
  • Social मीडिया पर एक्टिव रहे और आप अपने लिंक को शेयर करे।
  • आपके ब्लॉग पर जो भी कमेंट करें उसके कमेंट का जवाब दे।
  • Guest post लिखे। आप दूसरे के Blog पर पोस्ट लिखकर भी अच्छा ट्रैफिक ला सकते है।
  • आप अपने Blog का Seo करें और backlink बनाये।
  • आप youtube पर video बनाकर भी अपने blog के बारे में बता सकते है।
  • आप ऐसे topics पर article लिखे जिसका trend हो। इससे आपके ब्लॉग पर traffic जल्दी आता है।
  • आप अपने ब्लॉग पर नियमित article शेयर करें।
  • और आप अपने पुराने पोस्ट को update करें।
  • आप अपने Article का Pdf फाइल बनाकर Download करवा सकते है।

दोस्तों आपने इस article के माध्यम से जाना कि Blog par traffic kaise badhaye? अगर आप blogging कर रहे है। या अभी Blogging start करने वाले है।  तो आप बने रहिये हमारे साथ। यहाँ पर Blogging से related सभी प्रकार की useful और Interesting जानकारियाँ शेयर किया जाता है।  

अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी तो share करना न भूले। 

Leave a Comment