दोस्तों जैसा की आप जानते है की Whatsapp ने हाल में ही privacy policy update किया है, इससे User को डाटा लीक संबधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए। …
यही सवाल user के मन में चल रहा है user के पास अब दो ही विकल्प है या तो वह whatsapp के Privacy policy को Agree करे या whatsapp alternative app का प्रयोग……
तो ऐसे में हमें समझ में नहीं आता के कौन सा Best alternative है।
तो हम इस पोस्ट में हम बात करेंगे के बारे में तो आइये जानते है कौन कौन से Best whatsapp alternative appication है जो Whatsapp के कमी को पूरा कर सके।
whatsapp alternative indian app
Telegram(टेलीग्राम )
Telegram के बारे में तो आपने तो आप जानते ही होंगे बहुत से लोग तो इसे यूज काफी समय से भी कर रहे है , लेकिन जब से whatsapp ने नयी Privacy policy update किया है तब से Whatsapp alternative app for android का प्रयोग बढ़ गया है।
यह Appication भी बिलकुल Whatsapp की तरह काम करता है। इसमें भी end-to -end encryption सुविधा उपलब्ध है , मतलब आपके message chat etc . safe and secure है।
इसमें आप text file, audio file and video file भी शेयर कर सकते है।
साथ ही इसे Laptop, pc में भी यूज कर सकते है।
Signal ( सिग्नल )
Signal app best alternative app माना गया है इसका interface whatsapp से काफी मिलता जुलता है व यह काफी सरल है, Signal app में भी आप whatsapp की तरह message, chat और Audio call / video call कर सकते है। साथ में ग्रुप चैट भी दिया गया है। इसमें Privacy की बात करे तो भी And-to-and encryption दिया गया है। यानी कोई तीसरा व्यक्ति आपके मैसेज को नहीं पढ़ सकता।
इसमें भी Whatsapp की तरह mobile number से account create किया जाता है।
Whatsapp के new privacy policy यूजर को पसंद नहीं आ रहा है, बहुत से लोगो ने Signal app use भी करना शुरू कर दिया है जिसके कारण “Signal” app play store पर टॉप रैंक में आ गया है यह बिल्कुल Free है।
Viber messenger–
Viber का नाम तो आपने बहुत पहले भी सुना होगा क्योकि यह Appication बहुत पुराना और Popular application है। यह आपके लिए best whatsapp alternative apps हो सकता है।
क्योकि इसमें भी whatsapp की तरह message , chat, call ,audio/video call सभी feature उपलब्ध है।
इसे आप Play store से बिल्कुल free में download कर सकते है।
इसका interface काफी सरल है जिसमे आपको Viber को use करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
आपको बता दे की यह Application Whatsapp , Facebook की तरह आपके डाटा को किसी के साथ साझा नहीं कराती है। इसे आप Android ,और I phone पर भी यूज कर सकते है।
Messenger –
अगर आप social media का use करते है तो Messenger के बारे में जरूर जानते होंगे। यह social media का काफी Popular Application है
यह Application whatsapp की जगह तो नहीं ले सकता लेकिन यह उससे कम भी नहीं है। इसमें हम Facebook Account से Account create कर सकते है और केवल Fb user से ही chat, Msg सब कर सकते है।
Messenger में भी आप text file, audio , video send कर सकते है और audio , video call कर सकते है।
Session (सेशन) –
अगर आप अपनी Privacy को लेकर काफी चिंतित है तो घबराने की जरुरत नहीं मै आपको एक ऐसा Messaging Application के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिससे आप और आपके Message पूरी तरह से सीक्रेट और Secure रहेंगे।
उस Application का नाम है “Session” जी हा Session Interface बहुत ही सरल है उससे ज्यादा उसकी Privacy बेहतर है।
“Session” (सेशन ) आपकी कोई भी Information store नहीं करता है , यहाँ तक की आपकी IP address, Phone number और Location store नहीं करता है। इसमें डार्क मोड भी उपलब्ध है।
यह Appication आपकी कोई भी Information store नहीं करता है यानि आप यहाँ पूरी तरह से Secure रहा सकते है, इसकी एक खास यह भी है की इसका Interface और Feature बिलकुल Whatsapp की तरह ही है।
Threema (थ्रीमा ) –
Privacy की बात करे तो “Threema” जैसी कोई Application हो ही नहीं सकती। Threema अब तक का बेस्ट Secure Application माना गया है। यह अपने user का सभी डाटा encrypt रखते है चाहे वह Message हो या audio /video file हो।
इसमें एक खास बात यह भी है की इसमें user की Track नहीं किया जा सकता, क्योकि इसमें ना तो Mobile Number की आवश्यकता पड़ती है और न ही Email ID की यह user को एक code provide कराती है जिससे user अपने Account में login कर सके।
लेकिन यह Application एक Paid application है , हालांकि इसमें कुछ दिनों के लिए Trail ले सकते है अगर पसंद आया तो आप इसका Paid version भी इस्तेमाल कर सकते हैं।